युवाओ ने चमेली पालीवाल के पक्ष में मतदान की भरी हुँकार

 युवाओ ने चमेली पालीवाल के पक्ष में मतदान की भरी हुँकार 

युवाओ ने संभाली कमान
 रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर)  उपखंड क्षेत्र के टोरडी गांव में वार्ड 4 से जिला परिषद कांग्रेस प्रत्याशी चमेली पालीवाल के प्रचार प्रसार का जिम्मा उठाते हुए युवाओ ने जोरदार हुँकार भरी है। युवाओ ने बताया कि पार्टी ने टोरडी गांव से प्रत्याशी का चयन किया है। यह हमारे सौभाग्य की बात है।

 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने