जमवारामगढ़ ब्लॉक मे आशा सहयोगिनी ने किया कार्य का बहिष्कार

 



लोकेश कुमार गुप्ता



 जयपुर, चाकसू (सच्चा सागर) जमवारामगढ़ ब्लॉक मै आशा सहयोगिनी की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला सेन की अध्यक्षता मे  मीटिंग रखी गई।जिसमे  सभी ब्लॉक की आशाओं ने भाग लिया।मिटिंग के बाद सभी आशा सहयोगीनियो ने  ब्लॉक सीएमएचओ को ज्ञापन सौपा ।ब्लॉक अध्यक्ष अंजना शर्मा ने बताया कि,आशा 2004 से कार्यरत है,वर्तमान समय में सभी जगह कार्य का  बहिष्कार किया जा रहा है,उसके बाद भी सरकार कि तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा है।और कई स्थान पर आशा पर काम करने और ऑडिट द्वारा रिकवरी करने पर जबरदस्ती से  प्रेशर दिया जा रहा है।खुब लड़ी मैदानी थी वो झांसी वाली रानी थी ।ऐसा ही नजारा प्रदेश अध्यक्ष निर्मला सेन मे देखने को मिल रहा है ।जो अपना घर परिवार के साथ साथ अपने संगठन मे अपनी आशा बहनों का साथ देने के लिए जी जान से मैदान मे कूद गई है  ।प्रदेश अध्यक्ष  निर्मला सेन ने  समस्त आशा सहयोगीनियो के साथ सरकार से पूछना चाहती हूं कि ,क्या आज भी उनके राजस्थान में महिलाओं से भेद भाव क्यों किया जा रहा हैं।जब कोई पुरुष कर्मचारी हड़ताल पर जाता हैं तो उनको वेतन के साथ सम्मान से जॉइनिंग दे दी जाती हैं।और कोई महिला कर्मचारी यदि अपने हक़ के लिए लड़ती हैं तो उनको नौकरी से हटाने कि धमकी देकर धमकाया जाता हैं,ऐसा क्यों अब ये लड़ाई आशा कि ना होकर एक नारी शक्ति के सम्मान कि हो गई है।सरकार दीपावली से पहले हमारी बात को समझ कर फैसला ले,अन्यथा पूरे राजस्थान से विधान सभा का घेराव किया जायेगा ।ब्लॉक की सभी आशा सहयोगीनि मौजूद थी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने