मुख्यपृष्ठ लावा ग्राम पंचायत में विधि विधानपूर्वक हुआ लक्ष्मी पूजन 5:14 am 0 लावा ग्राम पंचायत में विधि विधानपूर्वक हुआ लक्ष्मी पूजन सरपंच कमल जैन ने किया पूजन रवि शर्मामालपुरा (सच्चा सागर) लावा ग्राम पंचायत में सरपंच कमल कुमार जैन के द्वारा विधि विधानपूर्वक लक्ष्मी पूजन किया गया। इस दौरान पंचायत स्टाफ भी रहा मौजूद।