- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा के 69वे जन्मदिन पर सर्वसमाज की तरफ से सामुदायिक चिकित्सालय में निवाई मरीजों को 1000 मास्को का वितरण किया गया।
कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड झिलाय रोड पर राहगीरों थडी ठेले वालों को मास्क का वितरण किया गया। उसके बाद बाइपास गौशाला पर गायों को हरा चारा डाला गया।
इस दौरान पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष मुरली मीणा, रमाकांत शर्मा , रमेश रामनगर , शंकर पलेई, रामसहाय किऺवाड़ा, बुद्धराम मीणा, राजु छाडवाल, छोटू सीसोला, लक्ष्मण भणकपुरा , भारत सिंह, कपिल मीणा, अशोक सतावन, मध्यराम प्रजापत, दयाराम बंशीपुरा , सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
