खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश व हिदायतें हुई बेअसर
दुकानदारो ग्राहकों को एडवाइजरी की पालना के दिये थे निर्देश
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव चौधरी ने बीते दिनों बाजार में घूम दुकानदारो व ग्राहको को कोरोना सरकारी एडवाइजरी की पालना के निर्देश देते हुए दी थी हिदायत । बावजूद बाजार में कोरोना एडवाइजरी की उड़ रही धज्जियां।
