सात दिवसीय सत्संग आयोजन का हुआ समापन

 

  रवि शर्मा


मालपुरा (सच्चा सागर )  सेवाभारती समिति गीताप्रचारमंडल और वाल्मीकि युवा मंडल मालपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में गीताप्रचारक श्री सत्संग आनंद दास जी के द्वारा सात दिवसीय सत्संग का शिवमन्दिर टोडारोड़ मालपुरा में आयोजन किया गया जिसका सोमवार को समापन हुआ। समापन के अवसर पर शिव-परिवार  महर्षिवाल्मीकि जी के चित्र और श्रीकृष्ण भगवान के विग्रह तथा श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ सत्संग का शुभारंभ और अंत में सामूहिक आरती के साथ समापन हुआ।

आज के सत्संग प्रवचन में गीता के माहात्म्य के साथ बताया कि अपना हर एक कार्य ईश्वर को समर्पित करते हुए करें,क्योंकि ऐसा करने पर प्रथम तो कोई ग़लत काम होगा ही नहीं, भूलवश हो गया तो आगे प्रयास की प्रबलता से हम सत्कर्म/सही करने में अवश्य ही सफल  हो जायेगें आरती के पश्चात सेवाभारती और युवा मंडल द्वारा गीताप्रचारक श्री सत्संग आनंद दास जी का शाल-श्रीफल-माला के साथ दक्षिणा भैंट कर सुंदर एवं ज्ञान-भक्तिमय सत्संग सुनाने पर सम्मान व विदाई दी गई। वैद्य रमेशचंद्र शर्मा ने सेवाभारती समिति मालपुरा की ओर से तथा श्री भागचंद गोयर ने वाल्मीकि युवा मंडल मालपुरा की ओर से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सेवाभारती समिति मालपुरा के अध्यक्ष मधुसूदन पारीक और वाल्मीकि युवा मंडल के संस्थापक  अमन गोयर द्वारा उक्त जानकारी दी गई।प

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने