राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) उनियारा राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ तहसील उनियारा इकाई द्वारा सामूहिक अवकाश पर रहकर कार्य का बहिष्कार किया गया।सहकारी कर्मचारी संघ इकाई उनियारा ने प्रबंधक निदेशक दीसेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को ज्ञापन प्रस्तुत कर विभिन्न मांगों के तहत अवकाश पर रहे। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर के आह्वान पर दिनांक 16-10-2020 से निम्न मांगों के समर्थन में ऋण वितरण एवं वसूली का बहिष्कार किया जा रहा है । जो इस प्रकार है-नियोक्ता निर्धारण की मांग 18-2-2019 के अनुसार कोमन कैडर लागू किया जाए। दिनांक 2-7-2019 को किए गए समझौते की सफल क्रियान्वयन की जावे।जिससे स्क्रीनिंग से वंचित रहे शेष कार्मिकों की स्क्रीनिंग हो सके। उक्त मांगों के पूर्ण होने तक वितरण एवं वसूली का बहिष्कार जारी है ।इसी के तहत उनियारा इकाई सहकारी कर्मचारी संघ के द्वारा प्रांतीय संगठन के निर्णय के निर्देश पर सामूहिक अवकाश पर रहते हुए संपूर्ण कार्य का बहिष्कार किया गया। इस दौरान सहकारी कर्मचारी तहसील उनियारा इकाई अध्यक्ष मुकेश जांगिड़, सचिव हंसराज,प्रहलाद सैनी, कैलाश चंद, बद्री गुर्जर, सत्यनारायण चौधरी, रमेश चंद सैन, छोटू लाल सैनी सहित कर्मचारी मौजूद थे।
