-राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय से सग्रांमपरा ग्राम तथा हरचंदेडा से बम्बोर ग्राम तक बनवाये जा रहे डामरीकृत सडक निर्माण कार्य के एक माह से अधूरा पड़ा रहने के कारण वाहन चालको सहित ग्रामीणो को भीषण परेशानी का सामना करना पड रहा है । कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो को अवगत कराने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही हो रहा है जिससे वाहन चालको मे रोष व्याप्त है जबकि इस मार्ग पर रोजाना दर्जनो वाहन पंक्चर हो रहे है । जानकारी के अनुसार बनेठा से संग्रामपुरा तथा हरचंदेडा से बम्बोर ग्राम तक पर डामरीकृत सडक निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था जिसमे विभाग द्वारा टेंडर जारी कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया और ठेकेदार द्वारा बनेठा से संग्रामपुरा तथा हरचंदेडा से बम्बोर ग्राम तक सड़क को खोद कर झींकरा कंक्रीट डाल दिया गया मगर उसके बाद कार्य को बंद कर दिया गया पिछले लगभग एक माह से आज तक वह सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है । पिछले लगभग एक महीने से दोनो सड़क निर्माण कार्य बंद होने के कारण वाहन चालको सहित ग्रामीणो को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इधर कंक्रीट और गिट्टी के चलते रोजाना दर्जनो वाहन पंक्चर हो जाते है जिससे यात्रियो को परेशानी का सामना करना पडता है और अधिकारियो को कोसते नजर आते है । संबधित विभाग के अधिकारियो की अनदेखी के कारण दोनो मुख्य सड़क निर्माण कार्यो के अधूरे पडे रहने के कारण वाहन चालको सहित ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है ।
क्या कहते है एईएन
बनेठा से संग्रामपुरा ग्राम तक नवीन डामरीकृत सड़क का निर्माण किया जा रहा है । ठेकेदार द्वारा अलीगढ के पास अन्य सडको पर डामरीकरण कार्य किया जा रहा है फिर भी दीपावली से पहले उक्त निर्माण कार्य शुरू कराने के ठेकेदार को निर्देश दिए गए है ।
राहुल गुप्ता, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग
