रामबिलास लांगड़ी
उदयपुर ( सच्चा सागर) राजस्थान के युवा शिक्षक राहुल मेघवाल निर्धन , गरीब बालको को अपने संस्थान ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान में दे रहे है निः शुल्क शिक्षा ।
राहुल बताते है की वे स्वयं एक गरीब परिवार से आते है , कक्षा 12 में उच्च अंको के बाद वे जब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने पहुचे तो उनके उच्च अंक ओर बहुमुखी प्रतिभा धनी होने पर भी उन्हें निर्धारित शुल्क से कम में नही पढ़ाया गया तब ही से उन्होंने सोचा कि क्यो न एक ऐसा संस्थान हो जो प्रतिभावान बालको को प्रतियोगी परीक्षा हैतु निः शुल्क शिक्षा देवे, जिससे कोई भी गरीब या निर्धन प्रतिभावान बालक उच्च पदों पर या सरकारी सेवा में चयनित हो सकें।
ओर तब जाकर राहुल मेघवाल ने ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान की उदयपुर राजस्थान में नींव रखी।
राहुल मेघवाल अब तक लगभग 4000 से अधिक छात्रों को राजस्थान के उदयपुर शहर में नि: शुल्क शिक्षा दे चुके है ।
वर्तमान में ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान में 2300 से अधिक छात्र निः शुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है।
राहुल को सामाजिक सेवाओ के लिए अब तक 140 अलग - अलग सम्मान से सम्मनित किया जा चुका है हाल ही में ज्ञान ज्योति संस्थान को सुपर 30 सम्मान से भी सम्म्मनित किया गया है।
ज्ञान ज्योति की के इस सेवा रूपी हवन कुंड में , चन्दन सिंह , रमन धाबाई , प्रह्लाद नगेडिया , महेश चौधरी ,अंकुर बंसल , जिगर भट्ट जैसे कई सेवाभावी युवा भी अपनी सेवाओं की आहुतियां दे रहे है। संस्थान में समय - समय पर कई मेटिवेशनल सेमीनार का आयोजन करवाया जाता है जिसमे प्रशासनिक अधिकारी को बच्चों के मार्गदर्शन हैतु आमंत्रित किया जाता है।
आज जहां कोरोना के भयंकर दौर में बड़े - बड़े संस्थान बन्द पड़े है वहां ज्ञान ज्योति निः शुल्क ऑनलाइन शिक्षा देने हेतु प्रयासरत है। इस क्रम में वे यूट्यूब पर डिजिटल बोर्ड के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन सफलता पूर्वक कर रहे है।
राहुल अज्ञान के तमस को दूर कर घर - घर तक ज्ञान ज्ञान की ज्योत जलाना ओर राष्ट्र सेवा करना अपने जीवन का उद्देश्य बताते है।
