मदन लाल सैनी
उनियारा (सच्चा सागर)उपखंड के अलीगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचाला पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बिशनपुरा तिराहे पर परचून की दुकान से दिनदहाड़े अज्ञात बाइक पर सवार दुकान के गल्ले में रखे करीब ₹60000 की नगद राशि एवं दुकान में चार्ज लग रहे मोबाइल को गले सहित ले उड़े ।सूचना मिलते ही अलीगढ़ थाना प्रभारी शिवजी राम गुर्जर, हेड कांस्टेबल भंवरलाल मीना मय जाप्ते मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली।बिशनपुरा तिराहे पर राम प्रसाद बेरवा के किराने की दुकान है।जिस पर दोपहर को आरटीआर बाइक पर आए दो अज्ञात युवक आए एवं दुकानदार से सिगरेट, नमकीन लेने के बाद पानी की बोतल मांगी।जिस पर दुकानदार मकान के पास वाली पक्की दुकान में फ्रिज रखा होने के कारण पानी की बोतल लेने चला गया। इस दौरान दुकान पर अन्य कोई ग्राहक नहीं थे । जिससे दोनों युवकों की नियत बदल गई और दुकान में रखे गले की साठ हजार की नकदी एवं मोबाइल सहित पानी की बोतल लाने से पहले ही ले उड़े। पुलिस ने जब दुकानदार से नगद राशि के संबंध में जानकारी ली तो दुकानदार ने बताया कि दीपावली के अवसर पर नई मोटरसाइकिल लेने के लिए जाने वाला था। इसलिए ₹60000 की नगद राशि एवं गले में और भी राशि थी।वो कितनी थी उसकी जानकारी नहीं है ?पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर घटना की जांच शुरू कर दी है । अज्ञात बाइक सवार चोर जो मोबाइल ले गए हैं। पुलिस ने उसकी भी तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था और पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
