आग लगने से दुकान हुई खाक |

    सुरेश फागणा



बौंली (सच्चा सागर ) मित्रपुरा कस्बे के नजदीकी बोरखेड़ा गांव में बौली मित्रपुरा की ओर जाने वाले चौराहे पर दूकान में लगी आग , आग लगने का नहीं चल पाया पता |  दोपहर 1:00 बजे की है घटना, शॉर्ट सर्किट की बताई जा रही है संभावना  | तकरीबन 50 हजार से  एक लाख का बताया जा रहा है आर्थिक नुकसान  |   दूकान मालिक महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि वह दोपहर 12:30 बजे खाना खाने के लिए घर पर आए हुए थे, किसी ने उनको फोन कर बताया कि आपकी दुकान में आग लग गई है, जब तक वह आते तब तक दूकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया, ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, मौके पर ही मुकेश सैनी ने स्थानीय सरपंच ,पटवारी  को मोबाइल पर दी सूचना |  ग्राम विकास समिति  के महासचिव  गौरी शंकर शर्मा, मेघराज मीणा  हरिकेश माली, अशोक गुर्जर और सभी ग्राम वासियों ने आर्थिक नुकसान का मुआवजा दिलाने की  मांग की हैं |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने