- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) श्री वैष्णव अग्रवाल समाज ने हर वर्ष की तरह महाराजा अग्रसेन की जयंती महोत्सव शनिवार को प्रातः 7:00 बजे पंचोपचार तथा षोडशोपचार के साथ मनाई , षोडशोपचार पूजा के बाद सभी ने महाराज के श्री चरणों में पुष्प अर्पण किए तथा समाज की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा | श्री वैष्णव अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामू सरगम ने बताया कि पुरुषोत्तम अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, राम बाबू , मुकेश बंसल, महावीर, दिनेश , अशोक इटावा , राहुल निवाना, मोहित इटावा, गणेश गूगडोद मौजूद रहे और हर वर्ष अग्रसेन जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय किया, समाज के गणमान्य लोगों ने इस कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाराज अग्रसेन की जयंती को बड़े धूमधाम तथा सहज रूप से मनाया और एक दूसरे को महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई दी |

