जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत

 


 राजेश सैन



 बनेठा (सच्चा सागर)मीणौ की झौपडिया ग्राम मे कृषि कार्य के दौरान जहरीले कीड़े के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मीणौ की झौपडिया ग्राम निवासी मृतक रामलाल (52) पुत्र लोडक्या मीना गुरूवार को खेत पर मूंगफली की कडबी उठा रहा था इस दौरान कडबी के नीचे बैठे जहरीले कीड़े (सांप ) ने उसे काट लिया । मृतक ने तत्काल खेत मे ही काम कर रहे अपने परिजनो को आवाज लगाई जिस पर दौड़कर परिजन पहुंचे और उसको घायलावस्था मे बनेठा पीएचसी पर लेकर गये जहां से हालत गंभीर होने पर रामलाल को टोक रैफर कर दिया गया । परिजनो द्वारा टोंक जिला अस्पताल ले जाते समय रामलाल ने रास्ते मे दम तोड़ दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने