गूँजने लगे कल्याण धणी के जयकारे, खुले कल्याणधणी के पट

 


 रवि शर्मा 


                

मालपुरा (सच्चा सागर) लम्बे इंतजार के बाद लाखो श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र विश्व प्रसिद्ध डिग्गीपुरी धाम में प्रशासन की अनुमती के बाद कल्याणधणी के पट खोल दिए गए है । मंदिर ट्रस्ट सदस्य गिर्राज शर्मा ने बताया कि उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने कोविड-19 की सरकारी एडवाइजरी की पालना के साथ दर्शन किये जाने के आदेशो के साथ रविवार 18 अक्टूबर से कल्याणधणी के पट खोले जाने के आदेश दिए हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले प्रसाद, पुष्प माला पूजन सामग्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध के आदेश दिए गए है। आदेश में बताया गया कि दर्शनों के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए मन्दिर में प्रवेश व निकास, मन्दिर में प्रवेश व निकास द्वार अलग-लग होंगे।बिना मास्क वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को मन्दिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा प्रतिदिन सम्पूर्ण मन्दिर परिसर का हाईपोक्लोराइड से छिडक़ाव अनिवार्य होगा।

उल्लेखनीय है कि 22 मार्च से मन्दिर में आम जन के प्रवेश पर पाबन्दी लगाई गई थी। इस बीच केवल मन्दिर के सेवारत पुजारी ही प्रवेश कर नियमित पूजा व आरती करते आ रहे थे। रविवार को डिग्गीपुरी धाम में कल्याणधणी के पट खुल जाने के बाद सुबह से शाम तक दिनभर श्रदालुओं का ताता लगा रहा। श्रदालुओं ने लम्बे समय के बाद कलाधणी के दर्शन कर मनोतिया मांगी। इस अवसर पर रविवार को कल्याण धणी की भव्य झांकी सजाई गई जो देखते ही बनती है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने के साथ ही पुलिस प्रशासन भी दिनभर मुस्तैद दिखाई दिया। पैनी निगाहो के साथ पुलिस के जवानो द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही कोविड 19 की सरकारी एडवाइजरी के पालन करवाने का भी ध्यान रखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने