मदन सैनी
उनियारा (सच्चा सागर) पलाई क्षेत्र में इस वर्ष अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों की नजरें आसमान में छाए बादलों पर टिकी हुई है।किसान हेमराज सैनी, मोती मोहन धाकड़, रामदेव मीणा, सुखपाल गुर्जर,मोहन लाल रैगर, राधेश्याम सैनी, शंकर लाल सैन सहित कई किसानों ने बताया कि यदि इस समय अच्छी बारिश हो जाए तो किसानों की फसलों के लिए अमृत का काम करेगी।ज्ञातव्य रहे कि इस वर्ष अच्छी बारिश नहीं होने के चलते हुए अधिकतर तालाब खाली पड़े हुए हैं। जिनमें नाम मात्र का पानी है।इस बारिश के सीजन में बारिश के नाम मात्र होने से किसानों का बीज खेतों से बाहर भी नहीं निकल पाया था। वहीं जिनके फसलें होने की संभावना थी वे भी लोगों की चपेट में आ चुकी थी।इस वर्ष आम बात यह रही कि पैदावार के नाम पर किसान को लगभग कुछ भी नहीं मिला। किसान के इस बर्बादी दौर में किसी ने भी साथ नहीं दिया। जिससे लगभग किसान की कमर टूट चुकी है।अब तो किसानों को मात्र ईश्वर पर ही विश्वास है। इसलिए आम किसानों की नजरें आसमान में छाए बादलों से ईश्वर की कृपा बरसने पर टिकी हुई है। ताकि समय रहते आम किसानों टूटने से बच सके।
ऋण बना किसानों के लिए मुसीबत-किसानों ने अपने लिए बैंकों से कई प्रकार के ऋण ले रखे है। ऋण लेने का लक्ष्य अपनी आजीविका में उन्नति करना था। लेकिन अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानों द्वारा लिया गया लोन आज उनके लिए गलें की फांस बन चुका है।जिनको समय पर अदा करना किसानों के लिए भारी पड़ सकता है।इस मुसीबतों के दौर में भी कई से भी राहत मिलने न की उम्मीद नहीं है।इन सभी संकट के दौर में किसानों को केवल ईश्वर की मेहरबानी पर ही विश्वास है।
फोटो केप्सन18पीएल01पलाई क्षेत्र में आसमान में छाए बादल।
