देवराज गुर्जर बने अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय सचिव

 - सुरेश फागणा


निवाई (सच्चा सागर) अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पुरषोत्तम पाटिल की अनुमति से  देवराज गुर्जर को राष्ट्रीय सचिव  अखिल भारतीय गुर्जर महासभा में मनोनीत किया गया इसके साथ ही हरिशंकर  मडालिया , हरी करीरिया, आशाराम  , देवनारायण , अमर सिंह चेची मांगरोल लोकेश भांवता बुधराम मीणा सहित निवाई  उपखण्ड क्षेत्र व सम्पूर्ण टोंक जिले में उनके मित्रों, शुभचिंतकों कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने