-मदन लाल सैनी
उनियारा ( सच्चा सागर) पलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरियां के ग्राम गणित्या ढ़ाणी के लोगों को आजादी के बाद भी पक्की सड़कें जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमलों की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते हुए आज दिन तक भाग्य में नसीब नहीं हो सकी। विकास के नाम का ढींढोरा पीटने वाले वोटों की राजनीति खत्म होने के बाद गांव की तरफ मुंह भी नहीं दिखाते है। जिसके चलते जनप्रतिनिधियों की विकास के नाम पर लगाई गई शिलान्यास पट्टिका शो पीस बन कर दीवारों पर लगी हुई है और कई विकास से पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन फिर भी शिलान्यास के बाद भी गांव के लोग पक्की सड़क के लिए तरह रहे हैं।जिनकी समस्याओं पर देश आजाद होने के बाद भीआज दिन तक किसी भी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अमलों को तरस नहीं आया है। जिसके कारण मजबूरन लोगों को कीचड़ सहित कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञातव्य रहे कि टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरियां द्वारा 4-10-2018को हुकमपुरा से रघुनाथ पुरा तक सड़क का शिलान्यास किया गया था। लेकिन दो साल के बाद भी आज दिन तक रघुनाथ पुरा तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका। वहीं देवली-उनियारा विधायक हरीश चन्द मीणा द्वारा लगभग 500-600फिट सीसी रोड का शिलान्यास 8-6-2020को किया गया। जिनके चार महीनों के बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू भी नहीं हो पाया।इन जनप्रतिनिधियों की शिलान्यास पट्टिका आज शो पीस बन कर दिवारों पर लगी हुई है। वहीं विधायक की शिलान्यास पट्टिका कार्य शुरू होने से पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गई है।
शिलान्यास कार्यक्रम में दिए आदेश छुमंतर - देवली उनियारा विधायक हरिश चन्द मीणा द्वारा उस समय कार्यरत विकास अधिकारी को बारिश से पूर्व गणित्या ढ़ाणी से रघुनाथ पुरा तक ग्रेवल सड़क निर्माण करने का निर्देश मौके पर ही दिए गए थे। लेकिन प्रशासनिक अमलों की लापरवाही -अनदेखी के चलते आज दिन तक ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पाया।उस समय शिलान्यास कार्यक्रम में दिए गए निर्देशों के छुमंतर होने के चलते ग्रामीणों को कच्ची सड़कों सहित कई भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कब नसीब होगी पक्की सड़क ? - आजादी के बाद भी ग्रामीणों को पक्की सड़क नसीब नहीं हो पा रही हैं।अब तो समस्याओं से जूझ रहे लोग यहां तक कहने लग गए हैं कि हमकों पक्की सड़क कब नसीब होगी?। ग्रामीणों ने बताया कि उच्चाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक हम अपनी समस्याओं को रखते-रखते थक चुके हैं। लेकिन हमारी समस्याओं की तरफ कोई भी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिनके कारण हमकों कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का यही रवैया रहा तो लोगों का सड़कों से जुड़ने का सपना केवल सपना बनकर ही रह जाएगा। वहीं लोगों को कई मुसीबतों से गुजरना पड़ेगा।
फोटो केप्सन19पीएल01,02,03,04,पलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरियां के ग्राम गणित्या ढ़ाणी में लगी शिलान्यास पट्टिका एवं विधायक की क्षतिग्रस्त पट्टिका, आजादी के बाद भी स्थित सड़क, सड़क के अभाव में मचा कीचड़।



