राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय के समीप बनास नदी मे निर्माण हो रहे ईसरदा बांध परियोजना के लिए आवंटित भूमी से राजस्व टीम ने बनेठा थाना पुलिस की सहायता से अतिक्रमण हटाकर कब्जा सुपुर्द किया । बनेठा नायब तहसीलदार राम किशोर मीना ने बताया कि उक्त भूमी ईसरदा बांध परियोजना के लिए आवंटित की गई थी जिस पर कई दिनो से अतिक्रमण हो रहा था । गत दिवस अधीक्षण अभियंता पुनर्वास खंड ईसरदा बांध परियोजना के आदेशानुसार राजस्व टीम एंव पुलिस की सहायता से उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाकर सीमांकन किया गया । इसके पश्चात उक्त जमीन को ईसरदा बांध परियोजना के एईएन पंकज खजोतिया एंव संवेदक प्रतिनिधि ओम मेटल्स रामलाल गुर्जर को सुपुर्द किया गया । अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार राम किशोर मीना, पटवारी हल्का बनेठा मोहरपाल मीना, गिरदावर ,सहित बनेठा थाना पुलिस का जाब्ता मौजूद था ।
