कलक्टर अग्रवाल ने किया मालपुरा अस्पताल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


 

मालपुरा (सच्चा सागर) जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने  गुरुवार को राजकीय अस्पताल मालपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर अग्रवाल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओ का अवलोकन किया। सबसे पहले कलक्टर ने प्रसूता व जनरल वार्ड का अवलोकन करते हुए भर्ती मरीजों व प्रसुताओं से उपचार की जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उपखंड अधिकारी राकेश कुमार मीणा, अस्पताल प्रभारी डॉ अर्जुनदास व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव चौधरी भी साथ रहे। कलक्टर अग्रवाल ने अस्पताल की साफ सफाई का अवलोकन करने के साथ ही कोविड-19 के सेंपल संग्रहन केन्द्र का भी अवलोकन किया। इसके बाद खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक   

लेकर व्यवस्था की समीक्षा की। वही इस दौरान ग्रामीणों व शहरवासियों ने जिला कलक्टर को अपनी अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी प्रस्तुत किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने