*
राजेश सैन
बनेठा- (सच्चा सागर) टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड के उपतहसील मुख्यालय बनेठा में एबीवीपी के तत्वाधान में एक दिवसीय अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ ! एबीवीपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके नव कार्यकारिणी की घोषणा की ! बनेठा की प्रथम सत्र कार्यकारिणी में पूर्व जिला प्रमुख योगेन्द्र गौड़ उनियारा , सह संयोजक धारासिंह फागणा ने नव कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया ! साथ ही जिला संगठन मंत्री दीपक कुमार टोंक ने कार्यकर्ताओं को संगठन के इतिहास और इसके सिद्धांतो की कार्यपद्धति के बारे में बताया ! जिला संयोजक परिक्षित साहु ने बनेठा नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अ.भा.वि.प. को 70 वर्षो से छात्रहित व राष्ट्रहित में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन बताया ! जिसमें बनेठा नगर कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर हरीश जैन को मनोनित किया गया ! जिसमे उपाध्यक्ष हर्षित जोशी , रामेश्वर मीणा , नगर मंत्री विक्रम फुलवारियाँ , सहमंत्री दिलखुश , लोकेश सैनी,
सोशल मिडिया प्रभारी अंकित सैनी , विद्यालय व महाविद्यालय प्रमुख लोकेश व प्रवीण अजमेरा को मनोनित किया गया ! साथ ही कार्यक्रम में कुन्दन गुर्जर , पूर्व तहसील संयोजक प्रमोद बारेठ उपस्थित रहे !
