- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। उनियारा उपखण्ड क्षेत्र की कचरावता पंचायत के समरावता गांव के पास शनिवार को एन.एच.148डी नैनवां-गुलाबपुरा हाईवे पर ट्रैक्टर-बाईक की जबरदस्त भिडन्त दुर्घटना में बून्दी जिले की नैनवां तहसील के देई कस्बा निवासी बाईक सवार 26 वर्षीय युवक सत्यनारायण की मौके पर ही मौत हो गई तथा देई निवासी एक अन्य जना कन्हैयालाल घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। एनएच 148डी हाईवे के पास में रहने वाले ग्रामीणों एवं राहगीरों ने इसकी सूचना नैनवां थाना पुलिस को दी। जिस पर नैनवां थाने के एएसआई मोहनसिंह मय पुलिस जाप्ते के घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व मृतक को एम्बुलेंस की सहायता से नैनवां चिकित्सालय में ले जाया गया तथा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर नैनवां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया तथा घायल का ईलाज करवाया गया। पुलिस द्वारा दुर्घटना में जांच जारी है।
