राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर)उपतहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पिछले 2 वर्ष से पशु चिकित्सक सहित कई पद रिक्त होने के कारण पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बीमार पशुओं का इलाज कराने के लिए पशु पालकों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।कई बार जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को अवगत कराने के पश्चात भी पशु चिकित्सक का पद नहीं भरा है गौरतलब है कि पिछले 2 साल से राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय केवल पशुधन सहायक एवं जलधारी के द्वारा संचालित किया जा रहा है गत वर्ष तत्कालीन पशु चिकित्सक डॉ महावीर खत्री का बूंदी स्थानांतरण हो जाने के बाद कई महीनों बाद एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई थी मगर उनका भी तबादला हो गया तब से पशु चिकित्सक का पद खाली चल रहा है। 5 ग्राम पंचायतों के 22 गांव का जिम्मा राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में बनेठा, सुंथडा,सुरेली, रूपपुरा, और रूपवास, ग्राम पंचायत के पशुपालक अपने बीमार पशुओं का इलाज कराने के लिए आते हैं ग्राम पंचायतों के लगभग 20 गांवों के पशुपालक बनेठा पशु चिकित्सालय में आकर अपने बीमार पशुओं का इलाज करवाते हैं परंतु पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक के साथ चिकित्सक सहायक एवं सफाई करता का पद रिक्त होने से पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
