लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू(सच्चा सागर ) कस्बे के सब्जी मंडी में बुधवार को हृदयविदारक घटना हुई। यहां करंट लगने से एक बंदर की मौत हो गई। बंदर अपने साथियों को बिजली के तारों के आर-पार उछलकूद करते देख रहा था। नकलची स्वभाव के कारण वह भी वहां से छलांग लगा दी और कंरट की चपेट आ गया। उसकी घटनास्थल पर तारो मे कंरट लगाने से बंदर की ही मौत हो गई। लेकिन साथ वाले बंदर हिला-डुलाकर उठाने का प्रयास कर रहे थे। मानो बंदर जिंदा हो जाए।उल्लेखनीय है कि आज कल बंदरों की टोली भूख मिटाने जंगलों और खेत खलिहान को छोड़कर भोजन, पानी की तलाश में बाजारो की तरफ रुख करते हैं और काफी उधम भी मचाते रहते हैं। और खूब मस्ती भी करते हैं। जानकारी के अनुसार कस्बे की सब्जी मंडी मे विधुत डिपी के पास लगे बिजली खंभे के तार में मृत अवस्था में लटका हुआ था। जिसे नीचे उतारने विद्युत सप्लाई बंद करने के बाद बंदर नीचे गया। सब्जी मंडी व्यापारी दुलाराम सिंधी ने बताया कि रोजना यहा बंदरो व जानवरों का जमवाडा होने से आये दिन बंदर व गाय चिपक कर काल का ग्रास बन जाती है ।इस डिपी के पास लगा फल के ठेले वाले ने अपना अड्डा जमा रखा है ।जिससे कभी कभार इस विधुत डिपी से कोई बडा हादसा हो सकता है । इसी बीच वहां लोगों की भीड़ हो गई।
