- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) नेहरू युवा केंद्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के निर्देशानुसार नेहरू युवा मंडल हिंगोनिया बुजुर्ग के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर रोड के किनारों पर वृक्षारोपण किया गया। उपाध्यक्ष अनिल मीणा ने बताया कि नियमित रूप से पौधों को पानी पिलाने क्यारियों की साफ सफाई करके वह सुरक्षा करने की जिम्मेदारी का संकल्प युवा मंडल द्वारा लिया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष मुकलेश मीणा देशराज मीणा सियाराम मीणा विजेंद्र मीणा आदी मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
