देवली में माया जन विकास सेवा संस्थान दौसा व नवयुवक मण्डल के सहयोग से मनाया राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम

   


- शिवराज मीना




अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। नेहरू युवा केंद्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के निर्देशानुसार उनियारा ब्लॉक एनवाईवी हरीप्रसाद सेन व महावीर सेन ने माया जन विकास सेवा संस्थान दौसा के संयुक्त मार्गदर्शन में नेहरू नवयुवक मंडल देवली में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती व धात्री महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

उनियारा ब्लॉक एनवाईवी हरिप्रसाद सेन व महावीर सेन ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जाने वाला एक कार्यक्रम है। जिसको नेहरू युवा केंद्र संगठन के प्रत्येक जिला कार्यालय पर प्रत्येक ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में एनवाईवी हरिप्रसाद सेन ने बताया कि हमें गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उन्हें नियमित रूप से संतुलित आहार जिसमे पर्याप्त मात्रा में विटामिन, प्रोटीन, आयरन, खनिज लवण, कार्बोहाइड्रेट व वसा की भरपूर मात्रा वाला भोजन देना चाहिए जिससे कि उनका शारीरिक विकास हो और वह कुपोषण से बच सके पोषण अभियान का लक्ष्य बड़े बच्चों की माताओं किशोरियों गर्भवती व धात्री महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं, पारिवारिक सदस्यों सामुदायिक सदस्यों स्वास्थ्य प्रदाता सदस्यों जैसे नर्स, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच महत्वपूर्ण पोषण व्यवहार के बारे में पोषण जागरूकता बढ़ाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सलमा बानो व विमला देवी सेन ने बताया कि सभी महिलाओं को समय पर नियमित टीकाकरण करवाना चाहिए तथा जन्म के समय बच्चे को केवल 6 माह तक मां का दूध ही पिलाना चाहिए तथा किशोरियों को आयरन की टेबलेट समय समय पर लेते रहना चाहिए। आयरन और विटामिन युक्त खाद्य पदार्थों का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना चाहिए, जिससे कि हम कुपोषण से बच सकें। इस कार्यक्रम के उपलक्ष पर माया जन विकास सेवा संस्थान दौसा से महावीर सिंह गुर्जर, मंगलराम मीणा, गौरीशंकर सैनी, देवली सरपंच चम्पा देवी मीना व आंगनबाड़ी द्वितीय से कार्यकर्ता सलमा बानो, आशा सहयोगिनी विमला देवी सेन, बुद्धिप्रकाश मीणा व उनियारा ब्लॉक एनवाईवी हरीप्रसाद सेन और महावीर सेन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने