महाराष्ट्र के टैक्सी ड्राइवर मर्डर का खुलासा एक गिरफ्तार ,एक बाल अपचारी निरुद्ध ,एक फरार

 

- सुरेश फागणा



चाकसू (सच्चा सागर) शिवदासपुरा थाना इलाके में  21 अगस्त को  रेलवे लाइन पुलिया टोंक रोड शिवदासपुरा के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला था । जिसकी पहचान विजय किसन घाडगे उम्र 49 साल मराठा निवासी थाने महाराष्ट्र के रूप में हुई थी । अपराधियों ने 28 अगस्त को  टैक्सी बुक कर महाराष्ट्र से राजस्थान लेकर आए थे । वही शिवदासपुरा इलाके में हत्या की थी । शिवदासपुरा थाना अधिकारी  इंद्राज  मरोड़िया  ने बताया कि   टैक्सी चालक की हत्या प्रकरण में आरोपी विजय कुमार निवासी मबराना, विक्रम सिंह शेखावत निवासी बड़ोद वहीं एक बाल अपचारी को मुरैना मध्य प्रदेश से दस्तयाब किया गया था । टैक्सी लूट के लिए चालक की हत्या की थी  । वहीं पुलिस पूछताछ कर बाल अपचारी को बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया गया है । एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही एक फरार चल रहा है ।



 पुलिस टीम : मुंशीलाल उप निरीक्षक, मुकेश उप निरीक्षक, इकराम कांस्टेबल, मुनीराम कांस्टेबल, बन्ना लाल कांस्टेबल, हुकम सिंह कांस्टेबल, पूरण कांस्टेबल वहीं जालूपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार का भी मामले की खुलासा में व आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा  ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने