- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) ब्लाक के ग्राम पंचायत सिदडा में वेदान्ता व ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सौजन्य से नंदघर परियोजना मे सिदडा आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण माह के दौरान गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बालिकाओं को पोषण माह के दौरान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें कलस्टर कोऑर्डिनेटर ज्योति सेन के द्वारा विस्तार से समझाया गया नंद घर लाभार्थियों को समय-समय पर पोस्टिक आहार एवं नियमित रूप से आयरन की गोलियों का सेवन करना, शारीरिक स्वच्छता एवं प्रसव के पश्चात नियमित रूप से शिशु की देखभाल के साथ समय समय पर टीकाकरण करवाने की सलाह दी गई इस अवसर पर निवाई ममता टीम के द्वारा आंगनवाड़ी लाभार्थियों के घरों पर लगवाई गई पोषण वाटिकाओ के रखरखाव एवं उसके महत्व की सभी लाभार्थियों को जानकारी दी गई।

