लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर) चाकसू कस्बे के पश्चिमी छोर पर स्थित गोलीराव तालाब के किनारे, पाल के उपर प्रर्याप्त रोशनी व लोगो की सुरक्षा के लिए नगरपालिका प्रशासन ने दो साल पहले विद्युत पोल खड़े करवाए एवं बिजली की लाइन भी डाल दी। पार्षद के कोटे से सभी पोल पर एल ई डी लाइटें लगवा दी गई।रामद्वारे
से खाॅल के बालाजी एवं आगे बावनदास महाराज की बगीची के साथ साथ चावण्डिया ढाणी वार्ड संख्या एक के लोगों को लाइटें लगाने से बहुत सुविधा हो गई।
इधर पानी से भरा तालाब एवं दूसरी तरफ खड़े परदेशी बंबूलो का जंगल ,डर तो लगता ही है।सवेरे - सवेरे प्रात:कालीन भ्रमण पर आने जाने वाले महिला-पुरुषों की भीड़,बालाजी के आने वाले नियमित दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को लाइटें लगाने से काफी राहत मिल गई।
लेकिन दुर्भाग्य आम जनता का एवं घोर लापरवाही नगरपालिका प्रशासन की आवारा किश्म के अनुसार सामाजिक तत्त्वों ने धीरे धीरे योजनाबद्ध तरिके से प्रत्येक विद्युत पोल पर लगी एवं ई डी लाइटें गायब करना शुरु कर दिया।प्रशासन ने जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझा।
न ही गायब हो रही मंहगें-मोल की एवं ई डी लाइटों के सुरक्षा के इंतजाम किए।न ही चोकीदारी की व्यवस्था की। न चोरी होने की कोई रिपोर्ट पुलिस में करवाई। इस प्रशासनिक घोर लापरवाही एवं निकम्मेपन का लाभ उठाया असामाजिक तत्त्वों ने ,एक -एक कर लगभग सभी लाइटें गायब कर लोगों को अंधकार में रहने को मजबूर कर दिया।समय समय पर नगरपालिका के तत्तकालीन चैयरमेन, अधिशाषी अधिकारी एवं वार्ड पार्षद तक को सूचनाएं दी गई,समाचार पत्रों में विद्युत पोल से लाइटें चोरी होने की खबरें निकाली गई लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रशासन के हर स्तर के कर्मचारी या अधिकारी की बात दूर -स्वयं विधायक तक ने इस समस्या पर प्रसंज्ञान तक नहीं लिया। निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो चुका ,अब अधिशाषी अधिकारी ही सर्वे-सर्वा है ,विकास पुरुष माननीय विधायक जनता की महत्त्वपूर्ण समस्या के समाधान के लिए पहल करें तो
पुनः रोड लाइटों से यह अंधकार में डूबा मार्ग पुनः जगमगा सकता हे।लोगों को पुनः राहत मिल सकती है।
फोटो :चाकसू में खाॅल के बालाजी मार्ग से लाइटें गायब ,खड़े है मात्र पोल
