सेवानिवृत्ति पर आशा संगठन ने एनम नर्स को दी विदाई

 


लोकेश कुमार गुप्ता




 चाकसू(सच्चा सागर ) कस्बे के राजकीय   सेटेलाइट  हॉस्पिटल  मे  कार्यरत अरुणा शर्मा एनम की सेवानिवृत्ति पर आशा संगठन चाकसू के द्वारा नीलकंठ हनुमान मंदिर   में विदाई समारोह मे  उन्हे पूरे सम्मान के साथ विदाई दी। एनम  अरुण शर्मा  राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय मे    यहां लगभग 20 साल अपनीे सेवाएं दीं। अपनी सेवा के दौरान कुशल और मिलनसार व्यवहार के कारण वे हमेशा सम्मान पाती रहीं। विदाई समारोह गरुडवासी सब सेंटर की आशा सहयोगिनी ,चाकसू कस्बे की  आशा सहयोगिनी ने  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस दौरान सेवानिवृत्त नर्स श्रीमती अरूण शर्मा  ने सेवा के दौरान अपने अनुभवों को सबसे साझा किया।  श्रीमती अरूण शर्मा  के सेवाकाल की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने