रामगढ पंचवारा तहसील के लाल कोरोना वारियर्स डॉक्टर चाकसू मे दे रहे हैं अपनी सेवाएं कोरोना यौद्धा बन मैदान में डटे है हॉस्पिटल प्रभारी

 

लोकेश कुमार गुप्ता


 

चाकसू(सच्चा सागर ) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण  के बीच डॉक्टर भगवान बन कर सामने आ रहे हैं ।अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शंकर लाल प्रजापत अपना घर-परिवार छोड़कर अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों के इलाज में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।इनके परिजन भी उनका साथ देकर इनका हौसला बढ़ाने के साथ कोरोना संक्रमितो  का उपचार करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लॉक  डाउन के चलते जहां  लोग घरों में कैद है  और पूरे विश्व को इस महामारी  हिला  कर रख दिया है ।कई लोगों को इस बीमारी ने आगोश में लेकर काल का ग्रास  बना दिया है। हर कोई स्वयं अपने और परिवार को लेकर चिंतित है कहीं उनके परिवार इसकी चपेट में नहीं आ जाए और इसके बचाव को लेकर राजस्थान सरकार भारत सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन कर रहे हैं और इसी कोरोनावायरस माहमारी  से  अपने देशवासियों को बचाने के लिए सरकार अलग अलग तरीके से पूर्ण प्रयास कर रही है ।इसी बीच रामगढ पंचवारा तहसील  के रहने वाले चिकित्सक डॉक्टर शंकर लाल प्रजापत  जो चाकसू के राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय मे अस्पताल प्रभारी व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक  के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है अस्पताल मे आये हुए  मरीजों  को  अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शंकर लाल प्रजापत  के द्वारा समझाया जाता है की 10 वर्ष से कम व 60 साल से अधिक आयु के लोगो के अलावा गर्भवती महिलाओ को घर में रहने का आग्रह किया जाता है।लॉकडाउन एडवाइजरी के तहत नियमित रुप से बार बार हाथ धोना,सेनेटाईजर का उपयोग व परस्पर एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखने को कहा जा रहा है।स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सभी को सावधान किया जा रहा है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना विभाग को तुरंत दे।सावधानी रखना ही महामारी से  बचाव है।डॉक्टर शंकर लाल प्रजापत अस्पताल प्रभारी के साथ साथ शिशु रोग विशेषज्ञ   के पद पर राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत है। डॉक्टर शंकर लाल प्रजापत कोरोना वायरस  संक्रमित मरीजों के  वार्ड मे जाकर   मरीजों के बीच रहकर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।कोरोना योद्धा के रुप में काम कर रहे हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत हॉस्पिटल की जिम्मेदारियो को निभाने के साथ ही संक्रमित मिले वार्ड में जाकर बडी लगन से अपनी सेवाये देते नजर आते है और संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आते है। डॉ. प्रजापत की सेवा भावना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।अस्पताल में आए सभी मरीजों को  राजस्थान सरकार द्वारा दिये गये पम्पलेट  कोरोनावायरस का पर्चा देकर समझा रहे हैं घर से बाहर निकलो तो मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने