लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर) )भावी निर्माण सोसाइटी व सीआईआई फाउंडेशन तथा सी एल पी के सहयोग से निखार परियोजना चलाई जा रही है जिसके तहत कोरोना वायरस के लक्षण व रोकथाम के लिए समुदाय सहभागिता सप्ताह अभियान के रूप में शुरू किया गया है निखार परियोजना के कार्यकर्ताओं को ब्लॉक वाइज ग्राम पंचायत गांव गांव ढाणियों की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें कार्यकर्ता द्वारा डोर टू डोर ( घर घर जाकर )बालक बालिकाओं ,किशोरियों ,महिला पुरुषों को kovid 19 के लक्षण जैसे बुखार आना, खांसी होना ,बदन दर्द होना, मुख्य रूप से सुनने की क्षमता कम होना व स्वाद का पता नहीं चलना आदि के बारे में जागरूक करते हुए सावधानियों के बारे में भी समझा रहे हैं |जैसे बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं |अनावश्यक वस्तुओं को ना छुए|साबुन से बार-बार हाथ धोने सार्वजनिक स्थान पर या भीड़ वाली जगह पर जाएं तो 2 गज की दूरी बनाए रखें| हमेशा मास्क को सही ढंग से लगा कर रखें जिसमें नाक व मुंह सही से ढका हो आदि| इसके साथ ही कार्यकर्ता किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली का महत्व बताते हुए उन्हें समझाया जाता है कि यह गोली आपकी उम्र के अनुसार बहुत लाभदायक है आयरन की गोली लेने से रक्त की कमी नहीं आएगी| आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनी का भी सहयोग रहता है| समुदाय सहभागिता अभियान कार्य निवाई ब्लॉक की ग्राम पंचायत ललवाड़ी के कमाल की ढाणी, पटेल टी बी की ढाणी, मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ, ग्राम पंचायत जुगलपुरा के जनता कॉलोनी में मदारी व कलंदर समुदाय के लोगों के साथ, तथा उनियारा ब्लाक के ग्राम पंचायत सोप के कंजर बस्ती के नट समुदाय के लोगों के साथ, ग्राम पंचायत शिवराजपुरा के अल्लाहपूरा मेमुस्लिम बंजारा समुदाय के साथ, ग्राम पंचायत सुथड़ा के नसिया में नट समुदाय में एक साथ समुदाय सहभागिता अभियान चालू किया गया है|आपको बता दें कि संस्था घुमक्कड़ जाति जैसे मुस्लिम बंजारा,मदारी, गाड़िया लोहार, कलंदर समुदाय के परिवारों व बच्चों के साथ काम कर रही है समुदाय सहभागिता अभियान में मास्टर देवा लाल गुर्जर सरपंच लालवाड़ी, श्रीमती किश्कनदा देवी सरपंच सोप, श्रीमती सीमा भील सरपंच शिवराजपुरा का अच्छा सहयोग मिल रहा है संपूर्ण कार्यक्रम की निगरानी कार्यक्रम समन्वयक रमा शर्मा व फील्ड कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश कर रहे हैं शर्मा ने बताया कि आज समुदाय सहभागिता अभियान को चलते हुए 2 दिन हो गए हैं इस कार्यक्रम में सरपंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय है|

