- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। सुप्रीम कोर्ट के अवैध खनन व परिवहन पर रोक होने के बावजूद भी उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में गठित एसआईटी टीम, वन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा माफियाओं के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं करने से अवैध बजरी एवं पत्थरों का कारोबार करने वाले दबंगों का हौसल्ला दिनोंंदिन बुलन्द होता ही जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में अवैध बजरी-पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व डम्पर शाम होते ही रातभर से सुुुबह तक उनियारा उपखंड क्षेत्र के अलीगढ़ कस्बा, खेेेडली, चोरू, आमली मोड़, सोप कस्बा, कोटडी मोड, बनेठा कस्बा, संग्रामपुरा, गुदलिया, रूपवास, ककोड, गुमानपुरा टोल प्लाजा, ढिकोलिया, उनियारा, पलाई कस्बा, बोसरिया, नगरफोर्ट आदि कस्बों व अन्य गांवों की सड़कों पर तेज गति से सरपट दौड़तेेेे हुए देेेखे जा सकते है। अवैध बजरी परिवहन के वाहनों की आबादी क्षेत्र में भी तेज गति इतनी होती है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेेेकिन इन माफिया दबंगों का राज क्षेत्र के कस्बों के बस स्टैण्ड, हाईवेेेेेे के गुमानपुरा व पलाई टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी केमरों में भी कैद है। फिर भी उपखंड प्रशासन की गठित एसआईटी टीम, वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठा रहा है। जिससे रैकी करने वालों एवं अवैध खनन कारोबार करने वालों का क्षेत्र में राज छाया हुआ है। वहीं अवैध बजरी-पत्थर बेचने वाले मनमर्जी के दाम वसूल कर आमजन के साथ खिलवाड़ कर खुल्लेआम लूट कर रहे हैं।
