राजेश सैन
टोंक (सच्चा सागर) जिले के अलीगढ़ मुख्यालय पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कर जताया विरोध । वेतन कटौती के विरोध, माह मार्च के वेतन को जारी करने एवं उपार्जित अवकाश के नकदीकरण पर लगी रोक हटाने को लेकर राष्ट्रीय शिक्षक संघ टोंक के जिला अध्यक्ष मोहर सिंह गुर्जर व उपशाखा उनियारा के अध्यक्ष हंसराज गुर्जर के नेतृत्व में रा उ मा वि अलीगढ़,बीलोता,खेलनिया व उ प्रा वि बाजोलिया मे किया गया विरोध।तमाम शिक्षकों ने इस विरोध के बाद भी सरकार नही चेती तो किया जाएगा आंदोलन।इस अवसर पर उपशाखा-उनियारा मंत्रीराजेंद्र सिंह गौड, कोषाध्यक्ष आशाराम मीना, रामप्रसाद मीना व कई सारे अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
