- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। जिला कलेक्टर टोंक गौरव अग्रवाल के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार को पलाई पंचायत से अतिक्रमण हटाओ अभियान का आगाज पलाई बस स्टैण्ड से शुरू हुआ।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पलाई के कस्बे में अतिक्रमण हटाने की शुरुआत प्रभावशाली दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे किए जाने वाले अतिक्रमण को हटाने से की। जहाँ पर पलाई बस स्टैण्ड व मैन रोड़ के दोनों तरफ का अतिक्रमण बिना पुलिस जाप्ते के पलाई सरपंच गोपीलाल मीणा एवं राजस्व टीम की मौजूदगी में हटाया गया। इसके बाद भोली सती, पीर बाबा, बिशनपुरा इटोलाई के रास्ते का अतिक्रमण हटाने का कार्य गठित राजस्व टीम एवं उनियारा थानाप्रभारी नरेन्द्र मीणा मय सर्किल पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हटाया गया।
*----- तेजाजी रास्ते पर अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध----- *
पलाई कस्बे में तेजाजी रास्ते पर रोड़ के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने की शुरुआत करने पर प्रशासन के खिलाफ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए रोड़ के दोनों तरफ बिना सीमाज्ञान के अतिक्रमण हटाने पर कस्बे के लोगों ने विरोध किया। जिस पर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं लोगों ने सीमाज्ञान कर रोड व रास्ते के दोनों तरफ बराबर जगह लेते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की। तेजाजी रास्ते पर लोगों के जबरदस्त विरोध के चलते जेसीबी मशीन को प्रशासन द्वारा वापिस लौटा दिया गया। शेष अतिक्रमण गुरुवार को प्रशासन द्वारा हटवाया जाएगा। इस दौरान मौके पर पलाई सरपंच गोपीलाल मीणा, पलाई गिरदावर शंकरलाल मीणा, पलाई पटवारी नरेंद्र बैरवा, अनवार नगर पटवारी रामावतार, उनियारा गिरदावर रामस्वरूप बैरवा, पटवारी सुरेंद्र , कुलदीप, राकेश, लखविन्दर, खातोली गिरदावर रामजीलाल सहित राजस्व टीम सदस्य, उनियारा थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा मय सर्किल पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहे।

