अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में खेडली निवासी 35 वर्षीय युवक की हुई मौत, - क्षेत्र में हाईवे के ढाबों पर रात्रि को अवैध शराब की बिक्री बन रही है बढते अपराध व दुर्घटनाओं का मुख्य कारण

 

- शिवराज मीना



अलीगढ़/उनियारा/टोंक,(सच्चा सागर)। अलीगढ़ थाना क्षेत्र के खेडली बालाजी गांव के पास टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाईवे 116 पर एक नोनवेज ढाबे के समीप बुधवार रात्रि पोने नो बजे के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से खेड़ली गांव निवासी 35 वर्षीय युवक कमलेश बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीगढ़ थाना पुलिस ने मृतक युवक की लाश को शिनाख्त कर एम्बुलेंस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन देर रात होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं होने पर शव को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल परिसर में ही रखवाया गया। अलीगढ़ थाना पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक युवक अलीगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ली बालाजी गांव निवासी कमलेश बैरवा (35) पुत्र गजानन्द बैरवा हैं। मृतक युुुवक घर मेें अकेला सदस्य हैं। जिसका गुरुवार सुबह थाना पुलिस ने अलीगढ़ अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। 


----- मोर्चरी सुविधा महरूम है अलीगढ़ सीएचसी चिकित्सालय ----- 


अलीगढ़ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में मोर्चरी की सुविधा उपलब्ध नहीं होना चिकित्सकों सहित दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों के लिए समस्या बनता जा रहा है। यहां तक की समूचे उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के किसी भी अस्पताल में मोर्चरी नहीं होने से शाम के समय सूर्यास्त के बाद हुई मौतों के मामलों में शव को रातभर अस्पताल में ही रखना पड़ता है। ऐसे में कई बार तो मृतक के परिजन पूरी रातभर अस्पताल में विलाप करते देखे जाना आम बात बन चुकी है। इस तरह के मामलों से अस्पताल में आये सामान्य रोगी असामान्य वातावरण का अनुभव करने को मजबूर है।


----- अवैध शराब की बिक्री बन रही है बढते अपराध व दुर्घटनाओं का मुख्य कारण -----


उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों लगातार बढते अपराधों व दुर्घटनाओं की मुख्य वजह हाईवे किनारे संचालित अधिकतर ढाबों व होटलोंं तथा गांवों में रात के समय अवैध शराब की बिक्री है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में नियमित रात्रि गश्त नहीं करने व ढाबों पर बिक रही अवैध शराब पर प्रशासन की पाबन्दी नहीं होने की वजह से लोगों का जमावड़ा देर रात तक ढाबों-होटलों पर लगा रहता है। ऐसे में क्षेत्र में अपराध व दुर्घटना बढती जा रही हैं। लेकिन पुलिस व प्रशासन की अनदेखी के चलते कुछ प्रभावशाली व पुलिस की मिलीभगत वाले ढाबा व होटल मालिकों के होसले बुलन्द है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने