सडक दुर्घटना में कार-बाईक की भंयकर भिडन्त में ड्यूटी पर जाते समय गम्भीर घायल हुये बीओबी सूंथडा शाखा के सहायक प्रबंधक, - कार की तेज रफ्तार टक्कर से बैंककर्मी करीब 15-20 फीट दूर उछलकर जाकर गिरा, सिर में हेलमेट होने की वजह से बच गई जान, - मौके पर से राहगीरों द्वारा सूचना के बाद आधे घण्टे तक भी मौके पर नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस, तडपता रहा घायल बैंककर्मी, - सूचना पाते ही मौके पर पहुंचीं उनियारा थाना पुलिस ने घायल बैंककर्मी को निजी वाहन से गम्भीर हालत में टोंक पहुंचाया, हालत गम्भीर होने पर जयपुर रैफर, - दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार-बाईक, पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन द्वारा थाने में पहुंचाया

 

- शिवराज मीना




अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। उपखण्ड क्षेत्र के उनियारा में एन.एच.116 टोंक-सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ाया आयल मिल-पुलिया से आगे टोंक रोड स्थित पेट्रोल पम्प के सामने शुक्रवार सुबह हुई बाईक व कार की आपसी भीडन्त सड़क हादसे में बीओबी सूंथडा शाखा के सहायक प्रबन्धक दीपक मीणा गम्भीर रूप से घायल हो गये। 

उनियारा थाना पुलिस की जानकारी के अनुसार हादसे में गम्भीर घायल बैंककर्मी बीओबी सूंथड़ा शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत दीपक मीना निवासी कोयला, (बामनवास-सवाईमाधोपुर) हाल निवास जयपुर है। जो कि अन्य दिनों की भांति शुक्रवार सुबह पौने दस बजे करीब उनियारा स्थित कमरे से रवाना होकर डयूटी पर सूंथडा बैंक जा रहे थे। जहाँ बाईक में पेट्रोल भरवाने के लिए बडाया आयल मिल से आगे पुलिया के डिवाईडर खत्म होते ही टोंक रोड स्थित जैन फिलिंग स्टेशन पर जाने के लिये रोड क्रास कर रहे थे। इतने में ही सवाईमाधोपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाईक-कार के बीच जोरदार भिन्ड़त हो गई। दुर्घटना इतनी भंयकर थी कि टक्कर के बाद बैंककर्मी बाईक से काफी ऊंचाई के साथ करीब 15-20 फीट दूर उछलकर जा गिरे व उनकी बाईक कार के आगे उलझकर घसीटती हुई कार के एयरब्रैक फटने से लहराती हुई हाईवे किनारे जाकर बन्द हो गई तथा दुर्घटना में कार-बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि सिर में हेलमेट पहने होने की वजह से बैंककर्मी दीपक मीणा दुर्घटना में गम्भीर घायल होकर बाल-बाल बच गये, अन्यथा दुर्घटना के दृश्य को देखते हुये बैंककर्मी व कार सवारों की जान भी जा सकती थी। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। उक्त दुर्घटना पेट्रोल पम्प के सामने होने से सीसीटीवी केमरों के फूटेज में वीडियो भी कैद हुआ है। दूर्घटना के बाद मौके पर हाईवे से आने-जाने वाले राहगीरों व पास के कुछ दुकानदारों की भीड जमा हो गई। राहगीरों द्वारा सूचना के आधे घण्टे बाद भी 108 एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गम्भीर घायल बैंककर्मी दीपक मीणा घटनास्थल पर ही तडपता रहा। सूचना के बाद उनियारा थाने के हैड कांस्टेबल जगमोहन सिंह नरूका मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीओबी शाखा सूंथडा शाखा के सहकर्मी कैशियर स्टाफ मस्तराम मीणा मोखपुरा ढिकोलिया ने गम्भीर घायल को ईलाज के लिये अपने निजी वाहन से जिला मुख्यालय टोंक अस्पताल पहुंचाया। जहाँ से बैंककर्मी की हालत गम्भीर अवस्था में होने पर प्राथमिक उपचार के बाद टोंक से जयपुर रैफर किया गया। हांलाकि बीओबी सूंथडा में कार्यरत सहायक प्रबन्धक दीपक मीना दुर्घटना में हेलमेट की वजह से बाल-बाल बच गये। जानकारी के अनुसार उनके कंधे व पैरों में भंयकर फ्रैक्चर चोटे आई है एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटे आई है। बाद में क्रैन की मदद से पुलिस द्वारा बैंककर्मी के टक्कर मारने वाली क्षतिग्रस्त कार व बैंककर्मी की क्षतिग्रस्त बाईक को थाने में लाया गया। हांलाकि दुर्घटना में घायल बैंककर्मी की हालत गम्भीर होने की वजह से परिजनों द्वारा थाने में मामला दर्ज नहीं हो सका है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने